टीकमगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक श्रोत्रिय ने तहसील लिधौरा पहुंचकर एसआईआर कार्य में प्रगति की जानकारी तथा आवश्यक निर्देश दिये। तत्पश्चात कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने ई-दक्ष केन्द्र में एसआईआर कार्य में संलग्न तकनीकी टीम द्वारा किये जा रहे कार्य भी निरीक्षण किया तथा प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने तहसील में गणना पत्रक जमा करने में शेष रहे मतदाताओं के घर पहुंचकर उनसे संवाद किया तथा उनकी समस्याओं का निराकरण कराया। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि शेष मतदाता गणना पत्रक भरके बीएलओ के पास जमा कराएं। उन्होंने कहा कि गणना पत्रक भरकर जमा करने में 04 दिसम्बर तक का इंतजार न करें। गणना पत्रक भरकर शीघ्र बीएलओ को जमा करें। उन्होंने कहा कि गणना पत्रक में यदि माता-पिता ,पत्नी का नाम और जन्मतिथि जैसी मूलभूत जानकारी भरी जा चुकी है, तो पर्याप्त है। बाकी की जानकारी बी.एल.ओ. द्वारा भरी जा सकती है। अतः मतदाता गणना पत्रक में मूलभूत जानकारी भरकर शीघ्र जमा करें। इस अवसर पर एसडीएम टीकमगढ़ श्रीमती संस्कृति मुदित लटौरिया, तहसीलदार टीकमगढ़ सत्येन्द्र सिंह गुर्जर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

