टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई के नेतृत्व में पुलिस द्वारा जिले में एक नई सामाजिक पहल की शुरुआत की गई है। इस अभियान का उद्देश्य समाज में व्याप्त अपराध, हिंसा, भेदभाव और सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर नागरिकों में सुरक्षा, समानता और विश्वास की भावना को मजबूत करना है। अभियान के अंतर्गत दिनांक 29 नवंबर 2025 को महिला थाना पुलिस की टीम द्वारा थाना क्षेत्र में जनसंवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को उनके कानूनी अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी दी गई तथा समाज में व्याप्त दहेज प्रथा, बाल विवाह, नशा सेवन, भ्रूण हत्या, बाल श्रम एवं लैंगिक भेदभाव जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री मंडलोई ने बताया कि इस अभियान का विशेष ध्यान उन क्षेत्रों पर केंद्रित है, जहाँ शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार जैसी बुनियादी सुविधाएँ सीमित हैं। उनका कहना है कि सामाजिक परिवर्तन केवल पुलिस की नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। जब जनता और पुलिस मिलकर प्रयास करते हैं, तभी स्थायी सुधार संभव होता है। महिलाओं की सुरक्षा, आत्मनिर्भरता एवं सशक्तिकरण के लिए पुलिस द्वारा कई विशेष योजनाएँ और सहयोग कार्यक्रम प्रारंभ किए गए हैं। साथ ही युवाओं को सकारात्मक दिशा देने एवं उनकी प्रतिभा को रचनात्मक मंच प्रदान करने के लिए प्रेरणात्मक कार्यक्रम और कार्यशालाएँ भी आयोजित की जा रही हैं।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे समाज में फैली कुरीतियों जैसे नशा, दहेज और बाल विवाह से दूर रहें, हिंसा एवं भेदभाव का विरोध करें, और एक जिम्मेदार एवं जागरूक नागरिक के रूप में समाज के विकास में सहयोग दें। इस अभियान का उद्देश्य यह है कि ऐसा टीकमगढ़ हो जहाँ प्रत्येक व्यक्ति को समान अवसर, सुरक्षा और सम्मान प्राप्त हो तथा समाज भय, अन्याय और कुरीतियों से मुक्त होकर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

