टीकमगढ़ । दिनांक 30.11.2025 को थाना जतारा में सूचना प्राप्त हुई की थाना जतारा अंतर्गत ग्राम राजनगर में दो पक्षों में भूमि विवाद को लेकर झगड़ा हो गया है। उक्त सूचना पर तत्काल घटना स्थल पर पुलिस पुहुंची जहां पर कई व्यक्ति घायल अवस्था में मिले जिन्हे घायलो को पुलिस द्वारा तुरंत ईलाज हेतु अस्पताल पुहुंचाया गया।एवं घटना की जानकारी ली गई जहां फरियादि करन राजपूत पुत्र चतुर्भुज राजपूत उम्र 17 वर्ष निवासी ग्राम सिमरा थाना वम्हौरीकलां ने बताय कि रामनगर में हमारे परिवार के लोग खेत पर पानी लगा रहे थे तभी हमारे गांव के चतुर राजपूत एवं पहलवान राजपूत जिनसे इस जमीन को लेकर हमारे परिवार का पुराना विवाद चल रहा है अपने परिवार वालों के साथ आकर हमारे परिवार वालो को गालियां देकर लाठी ,कुल्हाड़ी ,डंण्डो से मारपीट कर कहने लेगे ये खेत हमारा यहां से भाग जाओ। उक्त मारपीट से बलराम राजपूत पिता राजधर राजपूत उम्र 44 साल, परमलाल पिता राजधर राजपूत उम्र 37 साल , चतुर्भुज पिता राजधर राजपूत उर्म 35 सभी निवासी ग्राम सिमरा थाना बम्होरीकला जिला टीकमगढ़ की मृत्यु हो गई एवं इन्ही के परिवार के चार लोग घायल हो गये जिनका इलाज चल रहा है। उक्त घटना के संवंध में में थाना जतारा में अपराध 258/25 धारा 103 (1), 109 (1), 115(2), 296 (ए),191 (3),190,118 (1), वीएनएस का कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक छतरपुर रेंज विजय खत्री एवं पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार द्वारा स्वयं घटना स्थल पर पहुँचकर फरियादी पक्ष से मिले ,घटना स्थल का बारीकी से परीक्षण किया गया एवं आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु एएसपी श्री विक्रम सिंह कुशवाहा,एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के नेतृत्व में 04 पुलिस टीमें गठित की गई जिन्हें आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । पुलिस अधीक्षक की मॉनिटरिंग में गठित पुलिस टीमों द्वारा घटना के सभी सात नामजद आरोपियों को मुखबिर तंत्र एवं साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया गया एवं एक विधि विरुद्ध बालक को अभिरक्षा में लिया गया । गिरफ्तार आरोपियों मे चतुर पिता ठाकुरदास राजपूत, पहलवान उर्फ कुलदीपक पिता ठाकुरदास राजपूत, भूपसिंह उर्फ कल्लू पिता चतुर राजपूत, लल्लू पिता चतुर राजपूत, श्रीमति रीना राजपूत पति पहलवान उर्फ कुलदीप राजपूत, श्रीमति रानी राजपूत पति चतुर राजपूत जो की सभी निवासी ग्राम सिमरा के हैं। वहीं इसी मामले में एक विधि विरुद्ध बालक को भी पुलिस ने अभिरक्षा में लिया है। आरोपियों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लाठी, डंडे, कुल्हाड़ी आदि भी जप्त किए हैं जहां इस घटना का कारण जमीनी विवाद है जहां मामला न्यायालय में लंबित था। इस मामले के संपूर्ण खुलासा में एसडीओपी अभिषेक गौतम, निरी. रविभूषण पाठक थाना प्रभारी जतारा, निरी. संदीप चौधरी थाना प्रभारी लिधौरा, निरी. मनीष मिश्रा थाना प्रभारी दिगौडा, उनि. नीतू खटीक थाना प्रभारी बम्हौरीकला, उनि. आकाश रुशिया चौकी प्रभारी कनेरा थाना बम्हौरीकला, उनि. एन. एस. ठाकुर, प्र.आर. 141 अमरचन्द्र, प्र.आर. 361 महेश वंशपाल, प्र.आर. 117 नरेन्द्र लोधी, प्र.आर. 23 वालकिशन, आर. 577 नागेन्द्र, आर. 587 राजीव, आर. 549 संगम, आर. 261 जितेन्द्र, आर. 673 मनोज, आर. 441 संजीत, म.आर. 471 राधिका, म.आर.782 शालिनी, म.आर. रुचि, म.आर. राखी, म.आर.सुनीता आदि पुलिस अधिकारी- कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही है। उल्लेखनीय है कि इस घटनाक्रम का खुलासा जिला मुख्यालय पर स्थित स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार ने सोमवार 01 दिसंबर 2025 को शाम करीब 04 बजे सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथियों के समक्ष किया जहां संबंधित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी गण भी मौजूद रहे।

