टीकमगढ़। कांग्रेसी कार्यकर्ता अशोक अहिरवार की संगठनात्मक क्षमता उनकी लोकप्रियता ओर जन समर्थन को देखते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों ने उन्हें मध्य प्रदेश अनुसूचित जाति विभाग का उपाध्यक्ष बनाया हैं।संगठनात्मक विस्तार को लेकर कांग्रेस प्रदेश में ऐसे नेताओं ओर कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंप रही है,जो न सिर्फ दलबदल से दूर रहे हो बल्कि जिनकी निष्ठा सदैव कांग्रेसी रही हो और जिनका राजनीतिज्ञ जनाधार हो, ऐसे लोगों को नई जिम्मेवारी सौंपी जा रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में अशोक अहिरवार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे हैं एवं जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं जो सदैव कांग्रेस की रीति-नीति और कांग्रेस के वरिष्ठों के आदेशों-निर्देशानुसार पार्टी के लिए हमेशा समर्पित रहते हैं और पार्टी के लिए निष्ठा के साथ काम करते हैं।

