टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय की अध्यक्षता में सोमवार 01 दिसंबर 2025 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने जिले में यूरिया खाद की मांग, वितरण, टोकन व्यवस्था के संबंध में समीक्षा करते हुये निर्देशित किया गया कि खाद के वितरण हेतु किसानों को व्यवस्थित तरीके से टोकन का वितरण किया जाये तथा निर्धारित तिथि पर ही टोकन के साथ खाद लेने के संबंध में जानकारी दी जाये। उन्होंने कहा कि पलेरा क्षेत्र में वितरण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 3 एवं 4 दिसम्बर 2025 को और टोकन का वितरण किया जाये तथा 5 एवं 6 दिसम्बर को संबंधित गोदामों से खाद का वितरण किया जाये। श्री श्रोत्रिय ने संबंधित अधिकारियों को गोदामों में शेष बची खाद की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने कलेक्टर,कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में दिये गये निर्देशों की प्रगति के बारे मे सभी संबंधित विभागों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को बिन्दुवार प्रगति की जानकारी समय पर प्रविष्टि करने के निर्देश दिये। उन्होंने कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य, लोक स्वास्थ्य एवं यांत्रिकी विभाग को संबंधित योजनाओं की प्रगति की समय पर जानकारी देने के निर्देश दिये। उन्होंने जिले में शासन की योजनाओं का लाभ लेने के पश्चात बंद औद्योगिक ईकाईयों के संचालकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने एनआरएलएम विभाग को निर्देशित किया कि लखपति दीदी योजना में प्रभावी प्रगति लाते हुये पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करायें। कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने पीएमएवाई योजना की समीक्षा करते हुये पात्र हितग्राहियों को पट्टा वितरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त सीएमओ को निर्देशित किया कि समय पर निकायवार प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करें तथा हितग्राहियों को लाभान्वित करायें। उन्होंने जनगंगा संवर्धन अभियान की समीक्षा करते हुये प्रगतिशील कार्याें को निरंतर करते हुये कार्यक्रमों को पूर्ण करायें। उन्होंने एसआईआर कार्यक्रम की समीक्षा करते हुये निर्देशित कि बीएलओ द्वारा सहयोगी कर्मचारियों द्वारा शेष मतदाताओं के गणना शीघ्र जमा कराकर डिजिटाईज करायें। पीएमडीडीकेवाई में संबंधित सभी विभाग निर्धारित समय पर अद्यतन जानकारी दर्ज करायें। बैठक में कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने सीएम हेल्पलाईन की विभागवार समीक्षा की सभी विभागों को लंबित शिकायतों के निराकरण कर जानकारी संधारित करने के निर्देश दिये। तत्पश्चात श्री श्रोत्रिय ने भावांतर भुगतान योजना, कोर्ट प्रकरण, अवमानना प्रकरण, आयुष्मान भारत योजना, विभिन्न विभागों के अंतर्गत ई-केवासी की प्रगति, टीएल पत्रों लोक सेवाओं के प्रदाय के गारंटी अधिनियम के तहत समय-सीमा में लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री नवीत कुमार धुर्वे, अपर कलेक्टर श्री शिव प्रसाद मंडराह, संयुक्त कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री एसके तोमर, सिविल सर्जन डॉ. अमित शुक्ला, जिला योजना अधिकारी श्री रामबाबू गुप्ता, पीओडूडा सुश्री शिवि उपाध्याय, लोकसेवा प्रबंधक श्री अमन गोयल सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

