टीकमगढ़। जिले में पुलिस प्रशासन को अधिक मानव-केंद्रित सहानुभूतिपूर्ण और भरोसेमंद बनाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार के निर्देशन में संवेदनशील पुलिसिंग की एक नई दिशा विकसित की जा रही है। जनता की छोटी बड़ी समस्याओं को नज़दीक से समझने और ईमानदारी से समाधान प्रदान करने के लिए जिले के सभी थाना चौकी और जिला मुख्यालय पर हर मंगलवार जनसुनवाई एवं नागरिक संवाद शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को यह महसूस कराना है कि उसकी बात सच में सुनी और समझी जा रही है।
दिनांक 02 दिसम्बर 2025 को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई शिविर में पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाह ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से आए नागरिकों से शांत धैर्यपूर्ण और आत्मीय संवाद किया। प्रत्येक समस्या को गंभीरता और संवेदनशीलता से सुना गया तथा कई शिकायतों का समाधान वहीं पर तत्परता से किया गया। जिन प्रकरणों में विस्तृत जांच की आवश्यकता थी उनमें निष्पक्ष और पारदर्शी कार्रवाई का भरोसा दिया गया। नागरिकों ने इस पहल को अत्यंत सकारात्मक और आश्वस्त करने वाला बताया।
कार्यक्रम में महिलाओं बुजुर्गों दिव्यांगजन और जरूरतमंदों की शिकायतों को प्राथमिकता दी गई। हर आवेदन पर मानवीय दृष्टि संयम और साफ सुथरी प्रक्रिया अपनाने का आश्वासन दिया गया। सभी अनुभागों में एसडीओपी स्तर पर सीधे संवाद की व्यवस्था से लोगों का भरोसा और मजबूत हुआ। थाना और चौकी स्तर तक जनसुनवाई पहुँचाने के प्रयास किए जा रहे हैं ताकि किसी भी नागरिक को दूरी या अन्य कठिनाई के कारण परेशानी न उठानी पड़े। पुलिस की कार्यशैली में संवेदनशीलता सहयोग जवाबदेही और विनम्रता को केंद्र में रखने का संकल्प भी दोहराया गया।
टीकमगढ़ पुलिस का लक्ष्य है कि विश्वास सम्मान और सहयोग को आधार बनाकर ऐसी पुलिसिंग स्थापित की जाए जो जनता के हृदय तक पहुँचे जहाँ हर व्यक्ति निश्चिंत होकर कह सके मेरी समस्या की सुनवाई होगी और समाधान भी मिलेगा। आने वाले दिनों में जनसुनवाई एवं नागरिक संवाद शिविरों की यह श्रृंखला जारी रहेगी जिससे पुलिस और जनता के बीच का रिश्ता और अधिक सहयोगपूर्ण भरोसेमंद और मानवीय बन सके।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

