टीकमगढ़। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,श्रीमती प्रवीणा व्यास एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुनीता गोयल के मार्गदर्शन में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता रैली एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सिविल सर्जन डाॅ. श्री अमित शुक्ला एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनुज कुमार चंसौरिया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया और लोगों से एच.आई.व्ही.,एड्स के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि एड्स एक लाइलाज बीमारी नहीं है बल्कि इसका बचाव एवं जागरूकता ही इसका इलाज है। रैली में राय नर्सिंग काॅलेज, टीकमगढ़ की छात्र-छात्राओं, चैतन्य महाप्रभु स्वयं सेवी संस्था के कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की और कतारवद्ध होकर शहर के विभिन्न स्थानों से रैली निकाली। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं एवं कार्यकर्ताओं ने एड्स से बचाव व जागरूकता संबंधी बैनर एवं पोस्टर हाथों में लेकर आमजन को जागरूक किया और नारे लगाते हुए एड्स के प्रति फैली भ्रांतियों के संबंध में जागरूक किया। इस अवसर पर डाॅ श्री राहुल गुप्ता, श्रीमती रूबीना खान सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी, सामाजिक कार्यकर्ता तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

