टीकमगढ़ /पलेरा। सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत पलेरा नगर को कचरा रहित पॉलीथिन मुक्त शहर बनाने के लिये नगर परिषद सभाकक्ष में कार्यशाला आयोजित की गयी नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गायत्री विनोद वर्मा ने पलेरा नगर को पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिये कपड़े का थैला लेकर बाजार जाने एवं 100 माईक्रोन से कम की पॉलीथिन का उपयोग न करने का संकल्प दोहराया। पूर्व मुख्य नगर पालिका अधिकारी एवं कचरा प्रबंधन के विशेषज्ञ डी. डी. तिवारी ने 3 आर सिद्धांतो के तहत पुरानी सामग्री के उपयोग हेतु नेकी की दीवार, बर्तन बैंक, खिलौना बैंक, जूता बैंक, थैला बैंक बनाने हेतु नगर परिषद से स्थान उपलब्ध कराने एवं स्व-सहायता समूह या अशासकीय संगठनों के माध्यम से इसे संचालित कराने तथा लोगों को जोड़ने की बात कही इसके साथ ही मैरिज हाउस, टेन्ट हाउस, धार्मिक, सामाजिक एवं अन्य उत्सवों में डिस्पोजल के स्थान पर स्टील के बर्तन उपयोग करने की बात कही मुख्य नगर पालिका अधिकारी इम्तियाज हुसैन खान ने गीले कचरे से खाद बनाने एवं सूखे कचरे या प्लास्टिक कचरे से सौन्दर्यीकरण कराने का भरोसा दिलाया नोडल अधिकारी बीरेन्द्र पटेल उपयंत्री ने अपशिष्ट से वण्डर पार्क बनाने की बात बताई अभय मोर, कमलेश अहिरवार, संतोष अहिरवार, अरूण कुमार सोनी, चन्द्रभान बाल्मीक, दशरथ प्रसाद खटीक, राहुल रैकवार, मंगल खटीक, पंकज रैकवार, अभिषेक तिवारी ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किये

