टीकमगढ़। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन संस्था द्वारा अभिभावकों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत सभी समुदायों में कक्षा 1 और 2 के बच्चों की माताओं एवं अभिभावकों के समूह बनाए गए हैं। प्रत्येक समूह में एक लीडर माता का चयन किया जाता है जो अन्य माताओं को मार्गदर्शन देते हुए बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करती है।
संस्था द्वारा हर महीने अभिभावक सहभागिता कार्यशाला का आयोजन किया जाता है जिसमें यह चर्चा की जाती है कि बच्चों के सीखने के स्तर को कैसे सुधारा जाए तथा वे आवश्यक दक्षताएँ कैसे प्राप्त कर सकें। इन कार्यशालाओं के आधार पर आगे की कार्ययोजना तैयार की जाती है।
प्रथम संस्था के देवेंद्र प्रजापति तथा आशीष त्रिपाठी के सहयोग से लीडर माताओं को विचार कार्ड और कार्यपत्रक प्रदान किए जाते हैं जिनकी मदद से वे घर पर बच्चों की पढ़ाई में सहायता करती हैं।
जन शिक्षा केंद्र के सभी समुदायों में स्वयंसेवकों द्वारा कक्षा 3 से 5 तथा 6 से 8 के बच्चों के लिए कैंप टू क्लब कक्षाएँ संचालित की जा रही हैं। इसके लिए स्वयंसेवकों को आवश्यक शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराई जाती है तथा उन्हें शिक्षा के बदले शिक्षा के रूप में ईएफई पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।
जन शिक्षा केंद्र के अंतर्गत चल रहे सभी कार्यों की जानकारी समय समय पर सीएसी अधिकारी के साथ साझा की जाती है। इसी आधार पर आगामी योजनाएँ तैयार कर शिक्षा को और अधिक प्रभावी एवं गुणवत्तापूर्ण बनाने के प्रयास निरंतर जारी हैं।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722

