टीकमगढ़। म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती प्रवीणा व्यास के मार्गदर्शन में आज अंतराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर नजर बाग प्रांगण में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुनीता गोयल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सामान्यजन,दिव्यांगजन को बताया कि अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन दिव्यांगजन के अधिकारों की वकालत करने और सभी के लिए सम्मान अवसर पैदा करने की वैश्विक प्रतिबद्धता की याद दिलाता है। समावेशी और टिका भविष्य के लिए विकलांग व्यक्तियों के नेतृत्व को बढ़ाना है। अंतराष्ट्रीय विकलांग दिवस जीवन और कार्यस्थल में समावेश के महत्व को बढ़ावा देने के लिए दृश्य और अदृश्य विकलांगताओं को मान्यता देता है। जिला विधिक सहायता अधिकारी, टीकमगढ़ श्री अनुज कुमार चंसौरिया ने उपस्थित सामान्यजन को म0प्र0 अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 नालसा विधिक सहायता हेल्पलाईन नंबर 15100 एवं 13 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में दिव्यांगजन के मध्य ट्राई साइकिल के माध्यम से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गये। इस अवसर पर सहायक संचालक सामाजिक न्याय विभाग टीकमगढ़ श्री सौरभ तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक सहित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी एवं अधिक संख्या में विकलांगजन एवं उनके परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे।

