टीकमगढ़। 03 दिसंबर 2025 नगर परिषद बड़ागांव धसान के 82 वर्षीय रघुवीर प्रसाद श्रीवास्तव ने मृत्यु उपरांत देहदान का संकल्प लेकर समाज के सामने एक अद्भुत और प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया। उनके इस महान व मानव सेवा से परिपूर्ण निर्णय के सम्मान में शासन के निर्देशानुसार आज उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी गई। इस दौरान तहसीलदार बड़ागांव धसान पलक कुमार जैन, नगर परिषद अधिकारी, पुलिस बल, परिजन व बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
विदित हो कि खरे मोहल्ला, नगर परिषद बड़ागांव धसान निवासी स्व. रघुवीर प्रसाद श्रीवास्तव ने जीवनकाल में ही बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय, सागर में मृत्यु उपरांत देहदान का पंजीयन कराया था। अंतिम समय में भी समाज हित की सोच रखने वाले श्रीवास्तव के इस निर्णय से मेडिकल शिक्षा एवं शोध कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।
स्थानीय नागरिकों ने उनके द्वारा उठाए गए इस साहसिक कदम को मानवता की सर्वोच्च सेवा बताते हुए कहा कि रघुवीर प्रसाद श्रीवास्तव आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे। उनके पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ देहदान की प्रक्रिया हेतु भेजा गया।
समाज में जागरूकता और मानव जीवन के महत्व को समझाने वाली यह पहल लंबे समय तक याद रखी जाएगी।

