टीकमगढ। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा पुलिस लाईन खेल परिसर में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शुकवार को फाईनल मैच ब्राईट क्लब टीकमगढ़ एवं खेल युवा कल्याण के बीच खेला गया। इस मैच में खेल एवं युवा कल्याण टीकमगढ़ ने ब्राईट क्लब को 3-0 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
खेल एवं युवा कल्याण की ओर से आनित्य नायक, अनूप मंडल और नीलेश विश्वकर्मा ने एक-एक गोल किया। शुक्रवार को खेले गए फाईनल मैच के मैच में मुख्य अतिथि के तौर पर अतिरिक्त पुलिस अधीखक सीताराम ससत्या, जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मौजूद रहे। मैच के रैफरी पुष्पेन्द्र अिहरवार, राजेश अिहरवार और ईशू रजक थे।

