टीकमगढ़ । माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश,अध्यक्ष हितेन्द्र सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में दिनांक 12 नवंबर 2022 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु दिनांक 04.11.2022 जिला बार कक्ष मेंअधिवक्तागणों के मध्य बैठक की गई । उक्त बैठक में माननीय अपर सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विनोद कुमार पाटीदार सचिव जिला द्वारा उपस्थित अधिवक्तागणों को आगामी नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण करने में सहयोग प्रदान करने के लिए आवश्यक चर्चा की गई । साथ ही अधिवक्तागणों ने भी आश्वासन दिया कि उक्त लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में सहयोग प्रदान करेंगे एवं पक्षकारों को समझाइश दी जावेगी कि उक्त लोक अदालत में अपने प्रकरण का निराकरण आपसी सहमति से करे जिससे वैमनस्यता खत्म होगी । साथ ही शासन द्वारा उक्त नेशनल लोक अदालत में विद्युत प्रकरणों के निराकरण में छूट संबंधी जारी जानकारी दी गई । वहीं दूसरी ओर इस बैठक के पश्चात एम.ए.सी.टी. के अधिक से अधिक प्रकरण के निराकरण को लेकर ए.डी.आर. भवन टीकमगढ़ में बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं के साथ बैठक की गई जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ के सचिव श्री विनोद कुमार पाटीदार द्वारा एम.ए.सी.टी. के अधिक से अधिक प्रकरण के निराकरण में सहयोग प्रदान करे। बीमा कंपनी के अधिवक्ताओं द्वारा आश्वासन दिया कि अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में सहयोग प्रदान करेंगे।
उक्त बैठक में अध्यक्ष अधिवक्ता संघ सुनील शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी बृजेन्द्र सिंह भदौरिया, सचिव अधिवक्ता संघ गौरव श्रीवास्तव, लखन नायक, हरीशचंद्र जैन, माधव सिंह, विनोद पस्तौर,मानवेन्द्र सिंह चैहान, प्रत्यूष पाठक, नरेन्द्र सिंह परमार, राकेश नामदेव डाॅ. वीरेन्द्र कुमार बडगईया, संदीप खरे आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे। प्रेस को यह तमाम जानकारी जिला विधिक सहायता अधिकारी बृजेंद्र सिंह भदोरिया द्वारा प्रेस नोट जारी कर दी गई है ।

