टीकमगढ़। शहर के पुलिस लाइन मैदान पर खेले जा रहे एथलेटिक्स खेलों में शहर के महावीर बाल संस्कार स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता के तीनों खेलों में शहर के अन्य स्कूलों को पीछे करते हुए 400 मी• की दौड़ में, रचना कुशवाहा प्रथम स्थान, निधी लोधी द्वितीय स्थान। भालाफेंक में, पिंकी 11.52 मी• प्रथम स्थान, रिंकी 7.46 मी• द्वितीय स्थान एवं गोलाफेंक में, गीता कुशवाहा 4.80 मी• प्रथम स्थान प्राप्त किया है। छात्राओं द्वारा किए गए इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय परिवार ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

