टीकमगढ़। शनिवार 12 नवंबर 2022 के दिन टीकमगढ़ विधानसभा के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल बगाज माता के विकास कार्यों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, विधायक राकेश गिरी, एसडीएम सीपी पटेल मुख्य रूप से मौजूद रहे। बैठक में मंदिर के विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की।इस दौरान मंदिर के विभिन्न विकास कार्य जैसे रेस्ट हाउस निर्माण,सामुदायिक भवन निर्माण, 51 फीट देवी माता की प्रतिमा निर्माण, परिक्रमा स्थल पर सीसी रोड निर्माण, दुकानों का निर्माण, पार्क निर्माण, परिसर का सौंदर्यीकरण सहित मंदिर परिसर के पीछे एवं मैदान में लाइट की व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान विधायक राकेश गिरी,जिला कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी एवं अधिकारियों ने माता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ संजीव गोस्वामी,तहसीलदार आरपी तिवारी, नायब तहसीलदार पीयूष दीक्षित, नायाब तहसीलदार जन्मेजय मिश्रा, पटवारी मनीष शर्मा सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

