टीकमगढ़। 66 वी राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता देवास में 19 वर्ष बालक वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में सागर संभाग की 19 वर्ष बालक टीम ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए जबलपुर संभाग एवं होशंगाबाद संभाग को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में इंदौर संभाग की टीम को पांच होम रन से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया,मगर फाइनल में उज्जैन संभाग के साथ संघर्ष पूर्ण मैच में एक होम रन से पराजय का सामना करना पड़ा और रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा। इस टीम के मैनेजर शैलेंद्र राय पीटीआई एवं कोच उत्कृष्ट खिलाड़ी शिवम द्विवेदी रहे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी टीकमगढ़ एवं जिला खेल अधिकारी शिक्षा विभाग एवं समस्त खिलाड़ियों ने 19 वर्ष बालक टीम को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं संभाग 19 वर्ष बालक टीम के यशजीत बुंदेला सौरभ प्रजापति वेदांत मिश्रा एवं यश खरे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सागर संभाग की टीम को रजत पदक हासिल करने में अपनी अहम भूमिका निभाई।

