टीकमगढ़ /पलेरा। नगर के केटी मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर बाल दिवस के उपलक्ष में बाल मेले का आयोजन किया गया । जिसमें स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा दुकानों को सजाकर स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गए । यहां पर नगर के गणमान्य नागरिकों विशिष्ट अतिथियों द्वारा पहुंचकर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया गया वहीं छात्र छात्राओं के अभिभावक भी अपने बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए आ पहुंचे । इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री विनोद वर्मा, पार्षद अभय मौर्य पहुंचे और कार्यक्रम में मां सरस्वती एवं पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया गया अतिथियों द्वारा बच्चों के व्यंजनों का स्वाद लेकर उनका उत्साहवर्धन कर उनको सम्मानित किया इस अवसर पर संस्था संचालक सुरेंद्र तिवारी, प्राचार्य ब्रजभूषण गुप्ता, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

