डॉ सुधीर खेतावत- इस महासम्मेलन में देश-विदेश के अनेक वरिष्ठ चिकित्सक सम्मिलित होंगे
इंदौर : इंस्टीटयूट ऑफ होलिस्टिक मेडिसिन- इंदौर के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों का महासम्मेलन 10 से 12 दिसंबर 2022 को इंदौर में आयोजित होने जा रहा है । इस विश्व सम्मेलन में इटारसी के लाइफ-लाइन एक्यूप्रेशर संस्था के डॉ प्रताप सिंह वर्मा को स्पेशल गेस्ट स्पीकर के रूप में एक्यूप्रेशर अकादमी अध्यक्ष डॉ सुधीर खेतावत द्वारा चुना गया है । इस दौरान वह माइग्रेन सरदर्द समस्या के निदान के लिए एक्यूप्रेशर चिकित्सा किस प्रकार से लाभकारी हैं, विषय पर रिसर्च पेपर प्रस्तुत करेंगे । इस महासम्मेलन में देश, विदेश के सुप्रसिद्ध, एक्युप्रेशर, सुजोक, सम्मोहन, कलरथेरेपी, एन.एल.पी., एक्यूपंक्चर, पास्ट लाईफ रिग्रेशन थेरेपी व अन्य विधाओं के विशेषज्ञों की सहभागिता होने जा रही है । इसमें भारत के मूर्धन्य चिकित्सकों को टॉप 10, वैकल्पिक चिकित्सा अवार्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा देश विदेश के 60 विशेषज्ञों को भारत वैकल्पिक चिकित्सा प्राइड अवार्ड, विशेष सम्मानीय अतिथियों द्वारा दिया जाएगा । एक्यूप्रेशर अकादमी अध्यक्ष डॉ सुधीर खेतावत ने बताया कि देश-विदेश के अनेक वरिष्ठ चिकित्सक इस विश्व सम्मेलन में सम्मिलित होंगे । एक्युप्रेशर व अन्य चिकित्सा विधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यो के फलस्वरुप विशेष सम्मान पत्र एक्युप्रेशर रत्न, एक्युप्रेशर शिरोमणि, गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल एक्सीलेंस ऑफ एक्युप्रेशर, क्राउन ऑफ़ एक्युप्रेशर, लाईफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड दिया जायेगा ।
इस अवसर पर एक्यूप्रेशर चिकित्सा में वर्षों से उल्लेखनीय योगदान के लिए सर्वोच्च सम्मान एक्यूप्रेशर सेवारत्न मरणोपरांत डॉ श्रीमती शशि प्रभा वर्मा इटारसी को समर्पित किया जाएगा इस दौरान डॉ प्रताप सिंह वर्मा के हाथों में यह सम्मान सौंपा जाएगा । सर्वश्रेष्ठ चिकित्सकीय सेवाओ के लिए भारतीय चिकित्सा रत्न अवार्ड संस्था के वरिष्ठ चिकित्सक दिल्ली के डॉ एस सी चोपड़ा के नाम नगद राशि के साथ प्रदान किया जावेगा इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के डॉ रमेश कुमार सोनसायटी को डायमंड अवार्ड से नवाजा जाएगा । विश्व सम्मेलन की व्यवस्थाएं डॉ अनीता ठाकुर द्वारा एवं सम्मेलन का समन्वय डॉ श्वेता ए मिश्रा द्वारा किया जा रहा है