इटारसी : विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने पांचवी लाइन की निवासी सॉफ्टबॉल खिलाड़ी निधि तिवारी का मुद्दा विधानसभा में उठाया है। डॉ शर्मा ने खेल एवं युवा कल्याण मंत्री से पूछा कि निधि को वर्ष 2016 की अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने के बाद भी विभाग ने अंक क्यों नहीं दिए। निधि से कम अंक वाले किन- किन खिलाड़ियों को यह पुरस्कार दिया जा चुका है। खेल मंत्री यशोधरा राजे ने बताया कि वर्तमान में विक्रम पुरस्कार विभागीय राजपत्र (असाधारण) क्रमांक 214, 19 अप्रैल 2021 में प्रकाशित पुरस्कार नियम 2021 के प्रावधानों के तहत दिए जाते हैं। इससे पूर्व पुरस्कार नियम 2005 के तहत दिए जाते थे। निधि तिवारी ने वर्ष 2016 में कनाडा में आयोजित सॉफ्टबॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप में जो कि 02 के अंतराल से आयोजित हो रही है उसमें प्रतिभाग किया था। विभागीय पुरस्कार नियम 2021 के पैरा क्रमांक 12 के अनुसार 4 वर्ष के अंतराल से होने वाली प्रतियोगिता में भागीदारी पर ही अंक देने का प्रावधान है। इस कारण से निधि को अंक नहीं दिए गए हैं। निधि से कम अंक वाले किसी खिलाड़ी को अवार्ड नहीं दिया गया है।