इटारसी : आज़ जिला पंचायत सदस्य स्वास्थ्य सभापति ज्योति पटेल जिला पंचायत नर्मदापुरम से पीपलढाना सरपंच लक्ष्मी ठाकुर, जुझारपुर सरपंच सरोज बाई परते ने सौजन्य भेंट कर क्षेत्र की समस्त समस्या से अवगत कराया जिला पंचायत सदस्य ने भी तुरंत जिला पंचायत सीईओ से बात कर बडीबीड गांव को सड़क से जोड़ने एवं जुझारपुर से कुवडाखेडी मार्ग को लेकर बात की एवं तत्त्काल हल करने को कहा सड़क सहित पुलिया को बनाने का आश्वासन दिया इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ब्रजकिशोर पटेल, जनपद सदस्य सुनील नागले, सरपंच प्रतिनिधि कमल किशोर परते, प्रेम सिंह ठाकुर उपस्थित रहे ।