सिवनी मालवा : नगर पालिका सिवनी मालवा के द्वारा खेल महोत्सव एवं आनंद उत्सव अंतर्गत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिसमें कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा प्रांगण में एथलेटिक्स,वालीवाल कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं आयोजन किया गया
नपाअध्यक्ष रितेश जैन ने बताया कि सिवनी मालवा के इतिहास में पहली बार खेल महोत्सव खेलेगा सिवनी मालवा जीतेगा सिवनी मालवा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 3000 से अधिक खिलाड़ियों का समागम हो रहा है हम शहर के सभी नागरिकों से अपील करते हैं कि इस को सफल बनाने में सहयोग करें एवं जिन खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया है वह आवश्यक रूप से खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेवे मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश मिश्रा ने बताया कि आनंद उत्सव खेल महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है सभी प्रतिभागी इस खेल महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग करें तहसीलदार पुष्पेंद्र निगम, ललित सोनी, जनपद सीईओ दुर्गेश भूमरकर,ब्लॉक खेल अधिकारी नारायण बावरिया, पार्षद ईश्वरदास जमीदार, दीपक वाथव, दुर्गेश् उईके, श्रीमती गीताबाई तुलसीराम कुशवाह,नगरपालिका के उपयंत्री राहुल शर्मा,चंद्रकांत कवर,मुख्य लिपिक संजय गोयल, स्वच्छता निरीक्षक डॉ प्रशांत कुमार शर्मा, संतोष चौहान, सचिन मलैया के साथ-साथ, पत्रकार गण, सभी टीमों के निर्णायक, स्कूल शिक्षक,शिक्षिका,कोच एवं बालक बालिका उपस्थित रहे ।
सिवनी मालवा से अरुण कश्यप की खास खबर