*राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने किया एस आई आर प्रकिया का अवलोकन*
सिवनी मालवा -भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला कलेक्टर नर्मदा पुरम के निर्देश पर जिले में चल रही मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधियों द्वारा अवलोकन किया गया। भाजपा पदाधिकारीयों द्वारा मतदान केंद्र क्रमांक 165, मतदान केंद्र क्रमांक 166 हिरनखेड़ा, मतदान केंद्र क्रमांक 167, मतदान केंद्र क्रमांक 168 सतवासा, मतदान केंद्र क्रमांक 156 मतदान केंद्र क्रमांक 158 सोमलवाडा, नंदरवाड़ा आदि ग्रामों के मतदान केंद्रों पर जाकर बीएलओ से संपर्क किया। उन्होंने एस आई आर प्रकिया की प्रगति, मैपिंग और समस्याओं पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने बूथ पर आएं मतदाताओं से भी संवाद किया।
इस दौरान भाजपा जिला मंत्री जितेंद्र चौहान,पूर्व जिला महामंत्री रघुवीर राजपूत,
भीलटदेव मंडल अध्यक्ष सुनील गौर, बूथ अध्यक्ष आशुतोष लिटोरिया हिरनखेड़ा,एसआईआर सेक्टर सुपरवाइजर राममोहन रघुवंशी, संकुल प्राचार्य राकेश साहू, बीएलओ अनिल सौलंकी, अंकित गौर, प्रदीप गौर रामचंद्र गौर लोकेश विनय मसीह उपस्थित थे
