चौकीपुरा में एक प्रार्थना स्थल पर आगजनी की घटना,, एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे, जांच
शुरु
इटारसी। केसला पुलिस ने ब्लॉक के ग्राम चौकीपुरा में एक चर्च जलाने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ग्राम चौकीपुरा निवासी महेश पिता गुलाब कुमरे की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ यह मामला दर्ज किया है। उल्लेखनीय है कि 5 फवरी को शाम 5 बजे से आज 12 फरवरी को सुबह 11 बजे के बीच यह घटना हुई है। यहां साप्ताहिक चर्च लगती है, आज रविवार को जब चर्च लगी तो मामला सामने आया है। आदिवासी विकास खंड के ग्राम सुखतवा अंतर्गत ग्राम चौकीपुरा में एक चर्च में आग लगाने एवं दीवार पर हिंदू धर्म के आराध्य भगवान राम का नाम लिखकर धार्मिक उन्माद फैलाने का फैलाने का मामला सामने आने के बाद प्रशासन सकते में आ गया है ।
सूचना मिलते ही एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान और केसला थाना प्रभारी आशीष पवार समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। एसपी गुरकरण सिंह ने भी मौके पर जाकर जानकारी ली। पता चला है कि पिछले रविवार सामूहिक प्रार्थना करने के बाद क्रिश्चियन समुदाय के अनुयायी चर्च में ताला डाल कर चले गए थे। आज सुबह जब रविवार को प्रार्थना के लिए लोग पहुंचे तो चर्च का खिड़की की जाली टूटी हुई मिली। अंदर देखा तो दीवार पर ऑयल पेंट से एक जगह राम लिखा हुआ था वही चर्च में आग लगाने का प्रयास भी किया है।
इससे पहले इटारसी की मिशन खेड़ा चर्च में भी धार्मिक ग्रंथ को जलाकर चर्च में आग लगाने का मामला सामने आया था, जिसकी पुलिस जांच कर रही थी लेकिन आज तक इस मामले में आरोपों का पर्दाफाश नहीं हो सका। एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है इस प्रकरण की जांच गंभीरता से की जा रही है इधर घटना की जानकारी लगने के बाद तनाव बढ़ गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इनका कहना है..यहां चौकीपुरा में एक प्रार्थना स्थल पर आगजनी की घटना की है। पिछले रविवार प्रार्थना के बाद यह बंद हो गया था।इसमें दूसरे धर्म के कुछ शब्द लिखे गये हैं। हमारी तकनीकि टीम लगी हुई है, जल्द ही इस मामले में हम कोई न कोई सुराग निकाल लेंगे।
गुरुकरण सिंह, पुलिस अधीक्षक