सिवनी मालवा : आज विकास यात्रा पहला पड़ाव पीपलगोटा, दूसरा पड़ाव बारासेल, तीसरा वा अंतिम पड़ाव नर्री ( केवलाझीर ) में रहा सभी जगह विकास यात्रा का कलशयात्रा, ढ़ोल नगाड़े, आतिशबाजी, के साथ भव्य स्वागत किया गया । विधायक प्रेम शंकर वर्मा के साथ कलेक्टर नीरज सिंह एवं सभी अतिथियों ने कन्या पूजन, सरस्वती पूजन करने के पश्चात करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण भूमिपूजन किए गए ।
विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा की विकास किया है तब तो विकास यात्रा निकाल रहे हैं हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी मुख्यमंत्री शिवराज जी ने गरीबों की चिंता की जब तो आयुष्मान कार्ड से गरीबों का इलाज करवा रहे हैं अब हमारी माता बहनें गेस की टंकी चूल्हा पर रोटी बना रही है पहले माता बहनों की आंखें धुआं के कारण ख़राब हो जाती थी अब सभी बहनों के खाते में 1000 रुपए महिने मिलेंगे चिंता करने की जरुरत नहीं है । विकास यात्रा मिडिया प्रभारी दिनेश मेहतो ने बताया की पूरे विधानसभा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों सहित हितग्राही मूलक योजनाएं की गिनती की जाये तो पुरानी जो सरकारें थी उनके नेता सभी हितग्राही मूलक योजनाएं जो आज़ चल रही है उनके नाम तक नहीं बता सकते । विकास यात्रा के दौरान संतोष पारिख, रघुवीर सिंह राजपूत, रितेश जेन, शम्भू सिंह भाटी, ऋषिकांत पटवा, ईश्वर जमींदार, अनिल वर्मा, शैलेन्द्र दीक्षित, अजीत मंडलोई, राममोहन राजपूत, अनिल वर्मा, हर्ष वर्मा आदि कार्यकर्ता क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722