सिवनी मालवा : नगरपालिका के वार्ड नम्बर 1, 2, 3 में विकास यात्रा में क्षेत्रीय विधायक प्रेम शंकर वर्मा का तुलादान नपाध्यक्ष रितेश जेन ने कराया । इसके पश्चात कलशयात्रा, कन्या पूजन, सरस्वती पूजन के पश्चात करोड़ों रुपए के विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन किए गए उसके बाद हितग्राही मूलक योजनाओं के प्रमाण पत्र वितरित किए । वार्ड नम्बर 1, 2 में प्रधानमंत्री आवास के मकानों में गृह प्रवेश कराएं गए । *क्षेत्रीय विधायक प्रेम शंकर वर्मा* ने सम्बोधित करते हुए कहा की पहले कांग्रेस के जमाने में पूरे विधानसभा क्षेत्र सहित नगरपालिका में रोड़ पर सड़क नहीं गड्डे थे जब से भाजपा की सरकार प्रदेश में एवं आपके सहयोग से विधायक भाजपा के बने हैं तब से सड़कों का जाल बिछा दिया गया है पूरे सम्भाग में कही भी स्विमिंग पूल नहीं है केवल हमारे सिवनी मालवा मैं हैं विकास की चिंता हम कर रहे हैं आप तो बस हमारा सहयोग करो विकास हम करेंगे । नपाध्यक्ष रितेश जेन ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारे विधायक श्री प्रेमशंकर वर्मा जी ने हमारे सिवनी मालवा नगरपालिका में बहुत विकास कार्य किए हैं शहिद गैलरी, स्विमिंग पूल जैसे बड़े बड़े काम विधायक जी ने किए है । विकास यात्रा मिडिया प्रभारी दिनेश मेहतो ने बताया कि विकास यात्रा का कल अंतिम दिवस है पूरे विधानसभा क्षेत्र में विधायक जी एवं हमारी सरकार ने अरबों रुपए के विकास कार्य किए थे उनके लोकार्पण भूमिपूजन किए गए 20 दिनों से चली आ रही विकास यात्रा के कल समापन अवसर पर विधायक प्रेमशंकर वर्मा समापन भाषण देंगे । इस दौरान विधायक प्रेमशंकर वर्मा, नपाध्यक्ष रितेश जेन, संतोष पारिख, शम्भू सिंह भाटी, रघुवीर सिंह राजपूत, राजेंद्र साध, अरविंद सोहरोत, अनिता वर्मा, डा विशाल सिंह बघेल, मृगेंद्र मंडलोई, प्रीति शुक्ला, अजीत मंडलोई, ईश्वर जमींदार, हर्ष वर्मा, रामकिशोर साध, राजकुमार लोवंशी आदि कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक एवं सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।