नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
सिवनी मालवा : आज़ से लाड़ली बहना योजना में बहनों को स्वीकृति प्रपत्र वितरित किए जा रहे हैं इसका शुभारंभ विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने सबसे पहले सरस्वती पूजन की इसके पश्चात वितरित किए लाडली बहनों को स्वीकृति प्रपत्र 10 जून को सभी पात्र बहनों के खाते में 1000 रुपए खाते में आना चालू हों जायेंगे सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र में हजारों महिलाओं के खातों में करोड़ों रुपए की सौगात मिलेंगी । लाडली बहनों से जब बात की जाती है तो बहन बहुत खुश हों जाती है बोलतीं है की हमारे को अब परिवार से छोटे मोटे खर्चे के लिए पैसे मांगने नहीं पड़ेंगे । बही आदिवासी ब्लाक केसला की बात की जाए तो केसला ब्लाक में 19000 लाडली बहनों के पंजीयन हुए थे ।
विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने सम्बोधित करते हुए बताया की हमारी बहनों को अब चिंता करने की जरुरत नहीं है सभी बहनों के भाई शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना से बहनों की जिंदगी में एक नई खुशी ला दी है हमारी सरकार में इतनी योजनाएं संचालित हों रही है की व्यक्ति के जन्म से लेकर मृत्यु तक गरीबों के लिए योजनाएं चल रही है ।
विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने बताया की हमारे विधायक एवं हमारी सरकार बहनों के प्रति सजग हैं लाडली लक्ष्मी योजना के सफल होने के बाद अब लाडली बहना योजना का सही क्रियान्वयन करने में हमारी सरकार सफल हुई है । स्वीकृति प्रपत्र वितरित करने के दौरान भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य अनिता वर्मा, सरपंच बेनीराम लोवंशी, सहसचिव मनीष रघुवंशी, रेखा लोवंशी, पुष्पा वर्मा, जयवंती साध, तारा लोवंशी, ममता लोवंशी, मीरा लोवंशी आदि महिलाएं एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें