नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
सुखतवा:आज़ सुखतवा प्रदान में महिला स्व-सहायता समूह द्वारा एक सांझा मंच के आयोजन में विधायक प्रेमशंकर वर्मा सहित अधिकारी एवं स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित रही स्व-सहायता समूह द्वारा कोरोनावायरस के समय मास्क, सेनेटाइजर भी स्व-सहायता समूह की बहनों ने उपलब्ध कराएं थे हमारी स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने स्वयं का रोजगार करके लाखों रुपए कमा रही है ।
विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने सम्बोधित करते हुए बताया की स्व-सहायता समूह की बहनों ने क्षेत्र में एक अभूतपूर्व योगदान दिया है स्व-सहायता समूह की बहनें स्वयंम आत्म निर्भर बनी है आज़ हमारे क्षेत्र का नाम देश तों देश विदेश में भी हमारी बहनों के द्वारा बनाई गई सामग्री की डिमांड है ।
विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने बताया की हमारे केसला ब्लाक में सुखतवा प्रदान एवं MPWPCR जमानी की यह प्रायवेट लिमिटेड जो कम्पनी है बह भी स्व-सहायता समूह की बहनों के द्वारा संचालित कम्पनी है जिन्होंने हमारे क्षेत्र की माताएं बहनों सहित युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा रही है । इस कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ब्रजकिशोर पटेल, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राधा पवार, जिला सीईओ सुजान सिंह रावत, जनपद सीईओ वंदना केथल, सहित महिला स्व-सहायता समूह की बहनें आदि उपस्थित रहे ।