नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
सिवनी मालवा : आज़ विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में आंवली घाट में किसानों की मेड़ पर निशुल्क पौधे लगाकर देगी रुपई एंग्री फारेस्ट प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्चुअल जुड़े और इटारसी डोलरिया के किसानों को पौधे लगाने के लिए शुक्रिया अदा किया एवं किसानों का अभिनंदन किया ।
जो किसान 100 पौधे से अधिक पौधे अपनी खेत की मेड़ पर लगवा रहे हैं ऐसे किसानों की संख्या 22000 हजार है उनको मुफ्त 100000% रुपए का बीमा रुपई एग्री फारेस्ट प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी दे रही है कुछ किसानों को एक लाख रुपए बीमा के प्रमाण पत्र किसानों को सौंपे गए ।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस में हमारे को एक संकल्प लेना चाहिए की हमारे को हमारे जन्म दिन पर शादी की सालगिरह पर अपने परिवार के किसी भी सदस्य की पुण्यतिथि पर एक पौधे लगाकर पौधे का पालन पोषण करना चाहिए क्योंकि हमारी आने बाली पीढ़ी को हमारे को सुरक्षित रखना है तो पौधे को बच्चें की तरह सुरक्षित भी रखना है ।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे किसान भाईयों को जैविक खेती अपनानी चाहिए एवं अपने खेतों में बगीचे लगाना चाहिए ।
विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारे सभी कृषक भाईयों को यह पौधे लगाकर कम्पनी देगी हमारे को केवल उन पौधों को आग से बचाना है और एक पौधे को सभी को अपने जन्म दिन पर लगाना है हमारे को पर्यावरण बचाने के लिए एक मुहिम चलाना है पौधे लगाने के साथ साथ उनको बचाना है ।
विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने बताया की विश्व पर्यावरण दिवस पर हमारे सभी किसान भाईयों बहनों को एक संकल्प लेना है की हमारे खेतों में आग नहीं लगाना है आग से हमारे बड़े बड़े पेड़ जल जाते हैं वन विभाग द्वारा जंगलों में जो आगजनी हों जाती है उस आगजनी से वृक्षों को बचाना चाहिए पौधे लगाने से पौधे को बचाने की सोचना चाहिए ।
रुपी एग्री फारेस्ट प्रायवेट लिमिटेड कम्पनी के कार्यक्रम में उपस्थित जनों में कृषि मंत्री कमल पटेल, विधायक प्रेम शंकर वर्मा, गोरीशंकर मुकाती, नपाध्यक्ष रितेश जेन, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ब्रजकिशोर पटेल, अजीत मंडलोई, रेणुका मंडलोई जनप्रतिनिधि, किसान आदि उपस्थित रहे ।



