नर्मदा समय, प्रताप सिंह वर्मा
सिवनी मालवा : विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेम शंकर वर्मा का सभी रोजगार सहायकों ने बाबा महाकाल की मूर्ति एवं शाल श्री फल देकर सम्मानित किया । शासन द्वारा रोजगार सहायकों की डबल सेलरी, अनुकम्पा नियुक्ति सहित पूरी मांगे मानने पर विधायक को सम्मानित किया तत्पश्चात विधायक श्री वर्मा द्वारा लाडली बहनों को प्रमाण पत्र वितरित किए इसके पश्चात विधायक श्री वर्मा ने ग्राम पंचायत तोरनिया वा रुपादेह में चबूतरे एवं सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया । विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की योजना किसान क्रेडिट कार्ड से आज़ किसान खुशहाल जीवन जी रहे हैं पहले 25% की दर से साहूकार से पैसे लेते थे आज़ 2-3% की दर से बैंक पैसे देती है । विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने बताया कि हमारे विधायक जी ने क्षेत्र में अनेकों विकास के कार्य करवाए हैं जो आज़ ज़मीन पर दिख रहे हैं जैसे सीएम राइज स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, सिवनी मालवा विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल, गांव गांव जिम आदि काम किए हैं सिवनी मालवा ब्लाक के ग्राम रोजगार सहायक संघ ने विधायक जी का सम्मान किया इसके लिए सभी ग्राम रोजगार सहायकों का धन्यवाद । उक्त कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रेम शंकर वर्मा, रितेश जेन, शम्भू सिंह भाटी, संतोष पारिख, रघुवीर राजपूत, अजीत मंडलोई, रोहित यादव आदि कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722