सिवनी मालवा: विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के 25 तारीख के कार्यक्रम की समीक्षा की इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कहा की 25 जुलाई को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल की समीक्षा की उन्होंने बारिश को देखते अधिकारियों को ज़रुरी दिशा निर्देश दिए पंडाल की व्यवस्था करने को कहा गया। 50000 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है । विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो ने बताया कि हमारे विधायक के द्वारा आज़ मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की व्यवस्था देखी गई एवं अधिकारियों को वाटरप्रूफ पंडाल की व्यवस्था करने का निर्देश दिया । कार्यक्रम स्थल की व्यवस्था की समीक्षा करते समय विधायक प्रेमशंकर वर्मा, रघुवीर सिंह राजपूत, वीरेंद्र मिश्रा, गोविंद पटेल, मृगेंद्र मंडलोई, अभिषेक शर्मा, वरुण पटेल आदि कार्यकर्ता एवं अधिकारी एसडीएम अनिल कुमार जेन, जनपद सीईओ दुर्गेश भूमरकर उपस्थित रहे ।