इटारसी : आज़ दीपावली स्नेह मिलन समारोह भीलटदेव रिसोर्ट में आयोजित किया गया । जिसमें भाजपा के नेताओं ने भाजपा के कार्यकर्ताओं को भाजपा चिन्ह के दुपट्टे से सभी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया एवं दीपावली की बधाई दी एवं इस अवसर पर स्वल्पाहार कराया गया ।
भाजपा कार्यकर्ता दिनेश मेहतो ने बताया कि यह कार्यक्रम दीपावली स्नेह मिलन समारोह सिवनी मालवा विधानसभा के सभी कार्यकर्ताओं की तरफ़ से यह कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी भाजपा पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता ने सहभागिता दी ।
आज़ दीपावली स्नेह मिलन समारोह में प्रमुख रूप से विधायक प्रेमशंकर वर्मा, संतोष पारिख, रितेश रिंकू जेन, शम्भू सिंह भाटी, रघुवीर राजपूत, डां. विशाल बघेल, अजीत मंडलोई, अनिल बुंदेला, अशोक साहू, गंगाराम कलमें, दिनेश मेहतो, सुनील नागले, सीमा कास्दे, मधु धुर्वे, संतोष सल्लाम, अजय साहू, आयुष पटेल, विनय हरणे, रेवाराम गोर, चंद्रकांत चोरे, गणेश पगारे, शैख युनूस, उमेश इरपाचे, अर्चना मेहतो, रविकांत महालहा, संजय तुमराम, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।