इटारसी श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज के हुए चुनाव
अशोक मालवीय बने अध्यक्ष
इटारसी : श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज संगठन की एक बैठक पुरानी इटारसी स्थित राजकुमार मालवीय के निवास पर आयोजित की गई जिसमे सर्व सम्मति से अशोक धन्नालाल मालवीय को समाज का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे।
श्री गौड़ मालवीय ब्रह्मण समाज संगठन के नव निर्वाचित अध्यक्ष अशोक मालवीय ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा जिसके चलते हम सम्पूर्ण समाज को संगठित कर बड़ा आयोजन करने में सफल हो सकेंगे। अध्यक्ष निर्वाचन के अवसर पर मुख्य रूप से नंद लाल ठेकेदार, पुरुषोत्तम मालवीय, पवन मालवीय, अवधेश मालवीय, नरेंद्र मालवीय, नवीन मालवीय, एड अजय मालवीय, संदीप मालवीय, सुरेश मालवीय, राकेश मालवीय, सुरेंद्र मालवीय, मनोहर मालवीय, राजकुमार मालवीय, अखिलेश मालवीय, अशोक मालवीय, ललित मालवीय, महेंद्र मालवीय, राहुल मालवीय, पापा मालवीय, उमा मालवीय, उत्तम मालवीय, सागर मालवीय सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।