फेल निराश ना हो, पांचवी आठवीं NIOS से पास करें
रानी अवन्ति ओपन स्कूल से कमजोर एवं अधूरी पढ़ाई छोड़ चुके विद्यार्थी की होगी पूरी पढ़ाई
नर्मदा समय, डॉ प्रताप सिंह वर्मा
अब कमजोर विद्यार्थी अपनी अधूरी पढ़ाई को दोबारा शुरू कर सकते हैं जो कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) से सीधे 5 वीं (बी लेवल) एवं 8 वीं (सी लेवल) परीक्षा द्वारा होगी । इन परीक्षाओं का संचालन रानी अवंती ओपन स्कूल सम्बद्ध रानी अवंती हेल्प लाइन संस्था इटारसी द्वारा आयोजित किया जावेगा। संस्था समन्वयक डॉ प्रताप सिंह वर्मा ने बताया कि इस केंद्र से पढ़ाई में कमजोर, निरक्षर, ग्रामीण युवा व ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ चुके हैं वह दुबारा अपनी पढ़ाई को शुरू कर सकेंगे एवं आगे कक्षाओं के लिए उनके अध्ययन के दरवाजे खुले रहेंगे ।
पाठ्यक्रम की मान्यता
राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान से उत्तीर्ण 5 वीं (बी लेवल) एवं 8 वीं (सी लेवल) के विद्यार्थी आगे अध्ययन हेतु किसी भी स्कूल में रेगुलर 6 वीं एवं 9 वीं मैं प्रवेश ले सकते हैं तथा आवश्यक वार्षिक अंतरालों के बाद एनआईओएस से पांचवी उत्तीर्ण विद्यार्थी आठवीं बोर्ड की परीक्षा एवं एनआईओएस से आठवीं उत्तीर्ण विद्यार्थी दसवीं बोर्ड की परीक्षा एम पी बोर्ड माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्रायवेट दे सकते हैं एवं म प्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से भी आठवीं दसवीं की परीक्षा दे सकते हैं ।
उद्देश्य
रानी अवंती ओपन स्कूल द्वारा संचालित होने वाले विभिन्न प्रशिक्षण एवं संपर्क कक्षा कार्यक्रमों के प्रमुख उद्देश्य निम्न हैं:
1. बीच में शाला छोड़ने वालों को आगे अध्ययन के अवसर प्रदान करना। पठन-पाठन सामग्री के माध्यम से स्वअध्ययन के लिये प्रेरित करना।
2. औपचारिक एवं अनौपचारिक शिक्षा के बीच कड़ी का काम करना।
3. उच्च शिक्षा के अवसर प्राप्त करने में सहायता करना।
विद्यार्थियों का पंजीयन
1. इस कार्यक्रम का संचालन रानी अवंती हेल्प लाइन संस्था के माध्यम से किया जायेगा। नवसाक्षर छात्र/छात्रायें या वे व्यक्ति जो पांचवी या आठवीं की परीक्षा देना चाहते हैं इस संस्था के माध्यम से अपना पंजीयन करायेंगे। पंजीयन के पश्चात् ये मार्गदर्शन प्राप्त कर परीक्षा में बैठेंगे तथा वहीं से प्रमाण पत्र प्राप्त करेंगे।
2. प्रमाण पत्र नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग, भारत सरकार द्वारा दिया जाएगा।
3. आवेदन फॉर्म के साथ जन्मतिथि का प्रमाण होना आवश्यक है जैसे जन्म प्रमाण पत्र या आधार कार्ड या पिछली कक्षा की अंकसूची या जन्म प्रमाण से संबंधित दस्तावेज
4.परीक्षार्थियों का रजिस्ट्रेशन 2 वर्ष के लिए वैध होगा ।
संपर्क कक्षाएं
पंजीयन प्रक्रिया पूरी होने पर छात्रों को रानी अवंती ओपन स्कूल के संपर्क में रहना होगा संपर्क कक्षाएं यहीं पर आयोजित की जाएगी जहां छात्र विभिन्न विषयों से संबंधित मार्गदर्शन प्राप्त कर सकेंगे। संपर्क कक्षाएं रानी अवंती ओपन स्कूल द्वारा निर्धारित समय चक्र के अनुसार ही होगी।
पाठ्यक्रम विशेषताएं
1. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग NIOS, नई दिल्ली के
द्वारा प्रमाणन। हिन्दी भाषा, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, सामान्य गणित के अतिरिक्त पाठ्य सहभागी क्रियाओं का व्यवसायिक विषयों का भी अध्यापन एवं मूल्यांकन किया जावेगा।
2. सरल भाषा में पाठ्य सामग्री।
3. मध्यावधि एवं आंतरिक मूल्यांकन की सुविधा ।
परीक्षा सरंचना
प्रत्येक वर्ष फरवरी माह में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा एवं परीक्षा परिणाम मई-जून में घोषित किया जाएगा। पांचवी आठवीं कक्षाओं के परीक्षा के विषय होंगे:-
कक्षा पांचवी के लिए : 1 हिंदी या अंग्रेजी 2 सामाजिक विज्ञान 3 गणित 4 व्यवसायिक विषय
कक्षा आठवीं के लिए : 1 हिंदी या अंग्रेजी 2 सामाजिक विज्ञान 3 विज्ञान 4 गणित 5 व्यवसायिक विषय
व्यवसायिक विषय का चयन शिक्षार्थी द्वारा अपनी रूचि एवं क्षमता का ध्यान रखकर किया जाएगा । इसमें उन्हें परिचयात्मक जानकारी दी जाएगी लेकिन कोई पाठ्य सामग्री नहीं दी जाएगी । इसके अतिरिक्त प्रतिभा संबंधित गतिविधियां होंगी जैसे: कविता, गायन, नृत्य, वाद्य, संगीत, नेतृत्व क्षमता, अभिनय, अनुकरण क्षमता, सृजनशीलता इत्यादि का भी मूल्यांकन किया जाएगा । इसी के साथ सद्गुण एवं पाठ सहभागी क्रियाओं का भी मूल्यांकन किया जाएगा ।