रेप का आरोपी बीएसएफ कर्मचारी 10 वर्ष के कारावास पर आज जेल की सलाखों के पीछे पहुँचा ।
इटारसी : अति जिला लोक अभियोजन भूरे सिंह भदोरिया ने इटारसी मामले में न्यायालय में 24 दस्तावेज एवं 10 गवाहों को प्रस्तुत किया था।सटीक पैरवी पर आरोपी को द्वितीय अपर जिला सत्र न्यायाधीश कु सविता जड़िया ने आरोपी को रेप मामले में दोषी पाते हुये 10 वर्ष की सजा से दंडित किया।
आरोपी ने शादी का प्रलोभन देकर महिला के साथ उसकी बिना मर्जी के 8 वर्ष तक रेप करता रहा।
रेप का दोषी आरोपी महेंद्र कुमार नागले सिवनी मालवा का निवासी है,और राजस्थान में बीएसएफ में कर्मचारी है।आरोपी जमानत पर जेल से बाहर चल रहा था।आज न्यायाधीश ने आरोपी को सजा सुनाने के बाद जेल भेज दिया है ।