जबलपुर : जबलपुर ई ओ डब्ल्यु के पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत को कल दोपहर में हार्टअटैक आया । उन्हें जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। उनकी हालत चिन्ताजनक बनी हुई है।
गुडगाँव के मेदांता अस्पताल की एयर एम्बुलेंस बुलाई गई जो कि रात लगभग सवा 9 बजे जबलपुर पहुंचीं जहां से उन्हें मेदांता अस्पताल शिफ्ट किया गया। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण स्वस्थ करें। पूर्व में वह इटारसी के पुलिस एसडीओपी पद पर पदस्थ रह चुके हैं । केंद्रीय मंत्री श्री प्रह्लाद पटेल, एडीजी श्री उमेश जोगा, कलेक्टर इलैया राजा टी , एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू हाल जानने अस्पताल पहुँचे। उनके चाहने वाले एवं लोधी समाज के वरिष्ठ जनों ने शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना की है ।