डोलरिया से प्रवीण गौर की खास रिपोर्ट//डोलरिया, जिला नर्मदापुरम।शासकीय महाविद्यालय डोलरिया में दिनांक 28/10/2025 को जिला स्तरीय युवा उत्सव के अंतर्गत “भारतीय ज्ञान परंपरा” विषय पर कार्टूनिंग प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं निर्णायक रहे — श्री रजत मिश्रा (डिप्टी मैनेजर, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया), श्री नितेश परिहार (मैनेजर, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया), श्रीमती गीतापंथी (व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोलरिया) एवं श्री मुकेश शुक्ला (व्याख्याता, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय)।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोहर सिंह हिंडोलिया ने की एवं संयोजन श्रीमती प्रेमलता पाटिल द्वारा किया गया।
निर्णायकों ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय ज्ञान परंपरा हमारी सभ्यता की आत्मा है, जिसे युवा पीढ़ी अपनी सृजनात्मकता से नई दिशा दे सकती है।
परिणाम घोषणा में कुमारी लक्ष्मी चौरसिया (प्रथम), कुमारी दीक्षा अहिरवार (द्वितीय) और कुमारी रक्षा चिमनिया (तृतीय) स्थान पर रहीं।
सहभागिता हेतु श्री विशाल भलावी और कुमारी ऋषिका मालवीय को प्रमाणपत्र दिए गए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक — डॉ. पंकज साहू, डॉ. वंदना नामदेव, डॉ. विनोद राय, डॉ. शैलेंद्र कुमार मालवीय एवं श्री गौरव वर्मा — उपस्थित रहे।
संपूर्ण कार्यक्रम में आउटसोर्स कर्मचारियों श्री राकेश राजपूत, श्री शुभांशु कौर, श्री मंगल मैना एवं सुश्री कविता मर्सकोले का सराहनीय योगदान रहा।
अंत में डॉ. पंकज साहू द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
