टीकमगढ़ । केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में 19 नवंबर 2025 को कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तमिलनाडू में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के तहत किसानों के बैंक खातों में वर्चुअली रूप से अंतरित की। इस दौरान जिले के पीएम किसान सम्मान निधि योजना के पात्र 168789 किसानों को 33.75 करोड़ रूपये की राशि अंतरित हुई। प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में प्राकृतिक खेती को ज्यादा से ज्यादा किसान द्वारा अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, डिप्टी कलेक्टर एसके तोमर, कृषि विज्ञान केंद्र प्रधान वैज्ञानिक एवं प्रमुख सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।

