टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा दिनांक 21 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय, में पुलिस कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं की समीक्षा की। इस दौरान बीमारी, दुर्घटना अथवा अन्य कारणों से प्रभावित पुलिसकर्मियों से व्यक्तिगत रूप से संवाद कर उनके एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य तथा स्थिति की जानकारी ली गई। पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों द्वारा प्रस्तुत लंबित सिक प्रकरणों एवं अवकाश से संबंधित आवेदनों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को नियमित परेड में उपस्थिति के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि अनुशासनहीनता पाए जाने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा, रक्षित निरीक्षक कनक सिंह चौहान सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

