टीकमगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक श्रोत्रिय ने तहसील बड़ागांव धसान में निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने मतदाताओं द्वारा गणना पत्रक भरने के पश्चात बीएलओ द्वारा किये जा रहे डिजिटाईजेशन कार्य की जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्री श्रोत्रिय ने बीएलओ को निर्देश दिए कि ऐसे बी. एल. ओ. जिन्हें फॉर्म प्राप्त हो चुके है वह जल्द से जल्द फॉर्म को डिजिटली रजिस्टर्ड करें एवं अपने सहयोगी अधिकारियों,कर्मचारियों को भी डिजिटलाइजेशन के लिए फॉर्म दें। श्री श्रोत्रिय ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा डिजिटाइजेशन के प्रतिशत से ही प्रगति देखी जा रही है इसलिए जितने भी फॉर्म कलेक्ट हुए हैं उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र बी.एल.ओ. स्वयं या सहयोगी के माध्यम से डिजिटाइज़ करायें। फॉर्म में यदि माता- पिता ,पत्नी का नाम और जन्मतिथि जैसी मूलभूत जानकारी भरी जा चुकी है, तो पर्याप्त है बाकी की जानकारी बी.एल.ओ. द्वारा भरी जा सकती है। फॉर्म पर मतदाता का हस्ताक्षर जरूरी नहीं है यदि जानकारी सही है तो परिजनों के हस्ताक्षर भी चलेंगे। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री श्रोत्रिय ने मतदाताओं से संवाद किया। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि यदि गणना पत्रक भरने में किसी प्रकार भी समस्या आ रही है तो संबंधित बीएलओ या सहयोगी कर्मचारियों से संपर्क कर मदद ले सकते हैं।

