सिवनी मालवा से प्रवीण गौर कि खास रिपोर्ट//आज सरस्वती शिशु मंदिर सोमलवाड़ा में सप्तशक्ति संगम संपन्न हुआ। माधव ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला हरदा द्वारा संचालित सरस्वती
शिशु मंदिर सोमलवाड़ा में सप्तशक्ति संगम मातृ गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम की प्रथम महिला श्रीमती दुर्गा परते सरपंच महोदया ग्राम पंचायत सोमलवाड़ा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती श्रद्धा गौर समाजसेवी, हरदा से पधारी मुख्य वक्ता श्रीमती सुरेखा बिडोरिया, विशेष अतिथि श्रीमती रंजना भराड़े, एवं श्रीमती अंजू गौर ने विद्या की देवी मां सरस्वती, प्रणव अक्षर ओम ,एवं मां भारती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन श्रीमती उषा राजगीरे ने किया। सभी अतिथि वृंदों का स्वागत सुश्री मनीषा गौर एवं सुश्री क्षमा लौवंशी ने किया।मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में कहा की बच्चों में संस्कार देने का काम मां करती है एवं परिवार से ही बच्चे संस्कार सीखते हैं ।परिवार को एकता के सूत्र में बांधने का काम माताएं करती हैं, माता अपनी कोख से महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी ,स्वामी विवेकानंद, लव ,कुश, ध्रुव जैसे महान तपस्वियों को जन्म देकर धर्म की स्थापना करने प्रेरित करती है,। मां अपने बच्चों की प्रथम गुरु होती है। गर्भावस्था से ही बच्चों में संस्कार देने का काम मां करती है। पोशक ग्राम बीजापुर, खेड़ी , सोमलवाड़ा, सातवासा की महिलाएं कार्यक्रम में सम्मिलित रही। विद्यालय में कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान श्रीमती पुष्पा वर्मा, चम्मच दौड़ में प्रथम स्थान श्रीमती संध्या उइके, मेहंदी सजाओ में प्रथम स्थान सुश्री शिवानी ठाकुर, ने प्राप्त किया।प्रथम स्थान प्राप्त सभी माताओं को मंचस्थ अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया एवं भजन प्रतियोगिता में सभी माताओं की सहभागिता रही। विद्यालय के गौरव के रूप में बहिन रीतिका गौर, वर्तमान में पटवारी के पद नर्मदापुरम में पदस्थ हैं एवं डाक विभाग में बहिन शिवानी गौर वर्तमान में जमानी में पदस्थ है। दोनों बहनों की माताओं को कुमकुम तिलक लगाकर श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। संकुल प्रमुख गणेश देवड़ा ने विद्यालय की वर्तमान स्थिति एवं आगामी लक्ष्य के बारे में माताओं को बताया की शिशु मंदिर शिक्षा के साथ-साथ संस्कार एवं अनुशासन के लिए भी जाना जाता है ।अनुशासन में रहकर भैया बहिन विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय एवं ग्राम का नाम रोशन कर रहे हैं । विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय मेहरा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Services And Contact
Contact info : narmadasamay@gmail.com / +917974372722
